Follow my blog with Bloglovin

वर्ग समूह साइटें

आपको यहाँ न केवल हमारे समूह द्वारा प्रकाशित ब्लॉग, पत्रिकाएँ एवं लेखों की एक संक्षिप्त सूची मिलेगी अपितु इसी पन्ने पर आपको अन्यत्र उन सभी लेखकों दार्शनिकों के विचार पन्नों की सूचनाएँ भी मिलती रहेंगी, जिनके कार्यों से हमे समय समय अपेक्षित सहयोग प्राप्त होता रहा है, और हम अपने इस अपेक्षाकृत वैज्ञानिक चिंतन मनन एवं तार्किक शैली के साथ रहस्यवाद से जुड़े प्र्कल्प एवं दर्शन के अन्यत्र प्र्यायों को भी लेकर आगे आने वाले लेखों मे ऐसे ही प्रयासरत रहेंगे जैसे अब तक के वर्षों मे हमारा प्रयास रहा है, संभव है कि तार्किकता को पूर्व की न्यायी यथासंभव बनाए रखने मे कभी कोई त्रुटि भी हो जाए, ऐसे मे पाठकों से त्रुटियों को इंगित करने का भी हमारा आग्रह रहेगा, और हम चाहेंगे कि आप हमसे कमेंट या सोसल साइट इनबॉक्स आदि के माध्यम से ऐसी त्रुटियों को भी सूचित करें और ये सभी साधन आप सभी पाठकों को हमारे साथ संपर्क बनाए रखने मे भी सहयोगी सिद्ध हो सकते हैं।